जानिए कहां दो दीवारों के बीच 6 इंच चौड़े गैप में फंसी बच्ची को दमकलकर्मियों ने बचाया - दमकलकर्मियों ने बचाया
ओडिशा के कटक के चौद्वार के ताला बाजार मोहल्ले में एक घर की दो दीवारों के बीच छह इंच चौड़ी जगह में 15 फीट नीचे एक ढाई साल की बच्ची फंस गई. दमकलकर्मियों ने दीवार में छेद कर बच्ची को बचा लिया. इसके तुरंत बाद बच्ची को एक निजी अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि ताला बाजार मोहल्ले के अमरेश साहू की बेटी शाम करीब साढ़े चार बजे अपने घर की छत पर खेल रही थी. इसी दौरान वह दो दीवारों के बीच छह इंच चौड़े गैप में गिर पड़ी. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां दौड़ी और शोर मचाया. इस पर पड़ोसियों ने चौद्वार फायर सर्विस स्टेशन को फोन से जानकारी दी. इसके बाद दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया.