बिहार के सुपौल में चलती कार में लगी आग, 2 लोग जिंदा जले - Fire in moving car
बिहार के सुपौल में दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां सुरसर नदी पुल पर अचानक एक चलती कार में आग लग गई. कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. बता दें सुनसान रास्ता और मौसम खराब होने की वजह से लोग आग पर काबू पाने नहीं पहुंच सके. स्थानीय को देखने में देरी हो चुकी थी.स्थानियों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी थी. जिसके बाद पुलिस पंजीयन संख्या BR11A-6867 से कार मालिक का पता कर रही है.