BCCL की ओपन कास्ट माइंस की गैलरी में लगी आग - fire in bccls open cast mines
धनबाद के बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के नार्थ तीसरा परियोजना 6 नंबर के पास ओपन कास्ट माइंस की गैलरी में गुरुवार को अचानक आग लग गई. इसके कारण गैलरी से बड़ी मात्रा में धुआं निकल रहा है. इससे आसपास के क्षेत्र में अंधेरा छा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बीसीसीएल अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं आग पर काबू पाने का भी प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पूर्व के अंडरग्राउंड माइन्स के अंदर आग लगी है. यहां ओपन माइंस चलाई जा रही है. संभवतः माइंस के अंदर आग भड़की और ओपन कास्ट माइंस से तेजी से धुंआ निकलने लगा.