पानी की जगह आग उगल रहा है सरकारी बोर, देखिए वीडियो - पानी की जगह आग उगल रहा
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से चौंकाने वाली खबर आ रही है. यहां की सबलगढ़ तहसील के बकसपुर गांव में सरकारी बोर से पानी की जगह आग की लपटें (Bore emanating Fire in Morena) निकल रही हैं. इस खबर को सुनकर लोग हैरान हैं और इस बोर को देखने के लिए भीड़ उमड़ने लगी हैं. गांववालों से खबर पाकर प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है. बकसपुर गांव के लोग पिछले कई सालों से पानी की समस्या (water problem in morena district) से जूझ रहे थे, जिसको लेकर गांव में नल जल योजना के तहत बोर का निर्माण कराया जा रहा था. लेकिन इस दौरान बोर में से आग की लपटें निकलती (Burning Bore of Morena)देखकर वहां हड़कंप मच गया. देखिए वीडियो...