मुंबई में BEST बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री - दमकल
मुंबई में मुलुंड से वर्ली जा रही बृह्न मुंबई इलेक्ट्रिक स्पलाई एण्ड ट्रासपोर्ट (BEST) की बस में आग लग गई. माटुंगा इलाके में महेश्वरी उद्यान के पास एक अन्य BEST बस के ड्राइवर ने बस से धुआं उठता देख सहकर्मियों को सूचित किया. आनन-फानन में बस के चालक और कंडक्टर ने यात्रियों को अलर्ट कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. देखते-देखते बस धू-धू कर जलने लगी. बुधवार शाम तकरीबन 4:15 बजे हुए हादसे के बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी हासिल की. देखें वीडियो