प्रदर्शनकारी किसानों की झोपड़ियों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने हालात पर पाया काबू - फायर ब्रिगेड
हरियाणा का जिला सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आगजनी की घटना हुई है. सोनीपत जीटी रोड स्थित रसोई ढ़ाबे के सामने बनी कई झोपड़ियों में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची हैं. काफी मशक्कत के बाद आग बुझा लिया गया है. आग इतनी भयंकर थी कि झोपड़ियों में रखा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि इस आगजनी की चपेट में कोई किसान नहीं आया. सूचना मिलने के बाद सोनीपत से फायर ब्रिगेड और पुलिस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया.