Fire During RamNavami celebrations : आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी में रामनवमी उत्सव के दौरान पटाखों से लगी आग, पंडाल जल कर हुआ राख - आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी
पश्चिम गोदावरी जिले के तनुकु मंडल के दुवा गांव में रामनवमी उत्सव के दौरान हंगामा हो गया. उत्सव के दौरान अचानक पटाखों में आग लग गई. इससे पूरा पंडाल जल गया. जिले के दुवा गांव में वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में रामनवमी समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. परंपरा के तहत गांव में रामनवमी की शोभा यात्रा निकालने की तैयारी हो रही थी. तभी पंडाल के अंदर शोभायात्रा के दौरान इस्तेमाल के लिए रखे गये पटाखों में आग लग गई. देखते ही देखते सभी पटाखों ने आग पकड़ लिया और पूरे पंडाल में आग लग गई. उत्सव में भाग लेने आए श्रद्धालु डर के मारे भागने लगे. कुछ स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने मिलकर आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी के हताहत नहीं होने की सूचना नहीं है. इस हादसे में दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है.