चप्पलों के शोरूम में भभकी आग, आसमान पर छाया धुएं का गुब्बारा - शोरूम में आग
केरल के कोझिकोड में एक शोरूम में शुक्रवार को आग लग गई. दरअसल, वह शोरूम चप्पलों का था, जिसमें चप्पलों के जलने से शोरूम से काला धुआं निकलने लगा. इस वीडियो में देखिए, यहां के एस एम गली में स्थित इस शोरूम से कैसे काला धुआं निकलने से अग्निशमन कर्मियों को दुकान में जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आग भी इतनी भयानक थी कि बुझाने के लिए पांच दमकल गाड़ियां पहुंच गईं. इस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने दुकान में फंसे दो महिलाओं को बचा लिया. काफी मशक्कतों के बाद आग पर भी काबू पा लिया गया और आसपास के दुकानों में फैलने नहीं दिया गया.