बिपरजॉय का असर : बिल्डिंग का मलबा पड़ोस के मकान पर गिरा, पांच लोग किए गए रेस्क्यू - Biparjoy storm
गुजरात में तूफान बिपरजॉय के कारण कई इमारतें और पेड़-बिजली के खंभे गिर गए हैं. जामनगर में एक मकान में फंसे परिवार को मिनटों में सुरक्षित निकाल लिया गया और दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया. ये घटना शहर के सेतवाड़ इलाके की है. दरअसल एक बिल्डिंग का हिस्सा पड़ोस के मकान पर गिर गया था. इस कारण उस घर से बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया. उस मकान में फंसे लोग घर में कैद होकर रह गए थे. फंसे लोगों की सूचना कंट्रोल रूम को दिए जाने के बाद तत्काल जामनगर महानगर पालिका के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. कर्मियों ने 2 पुरुष और 3 महिलाओं सहित पूरे परिवार को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया.