पश्चिम बंगाल : राजभवन के पास की इमारत में भयंकर आग, 15 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं - West Bengal Raj Bhavan
मध्य कोलकाता में पश्चिम बंगाल राज भवन के निकट स्थित एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. एक अधिकारी ने बताया कि पांच मंजिला सर्राफ हाउस की छत पर आग लगी और धीरे-धीरे इमारत के बाकी हिस्सों में फैलने लगी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 10 बजकर पांच मिनट पर इमारत की छत पर आग लगने की सूचना मिली और दमकलकर्मी 15 दमकल गाड़ियों और 55 मीटर लंबी हाइड्रॉलिक सीढ़ी की मदद से आग पर काबू पाने में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है और सर्राफ हाउस तथा उसके पास की इमारत को खाली कराया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सर्राफ हाउस की छत पर एक कैंटीन है जबकि सबसे ऊपरी मंजिल पर निजी कंपनियों के 10 दफ्तर और एक बैंक की शाखा है. उन्होंने बताया कि इमारत की अन्य मंजिलों में भी कुछ अन्य बैंकों की शाखाएं हैं. राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस आग लगने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने आधिकारिक आवास से बाहर आए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां पहुंचीं. राज्य के दमकल विभाग के मंत्री सुजीत बोस, शहर के पुलिस आयुत विनीत गोयल और कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. राज्यपाल ने कहा, "मैं आग की स्थिति देखने के लिए बाहर आया. राजभवन आवश्यकता पड़ने पर हर प्रकार की मदद मुहैया करने के लिए तत्पर है. दमकल कर्मी कुशलता से अपना काम कर रहे हैं." मंत्री बोस ने कहा, "हम आग बुझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हमले 55 मीटर की एक हाइड्रॉलिक सीढी भी लगायी है. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है." वहीं, कांग्रेस से स्थानीय पार्षद संतोष पाठक ने आरोप लगाया कि इमारत की छत पर किए गए अवैध निर्माण से आग की शुरुआत हुई. उन्होंने 2016 में उनके द्वारा लिखित शिकायत दिए जाने के बावजूद अवैध निर्माण के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप कोलकाता नगर निगम पर लगाया." पार्षद ने आरोप लगाया, "आग इमारत की छत पर हुए अवैध निर्माण से शुरू हुई जहां अग्नि सुरक्षा उपायों के बगैर कैंटीन चल रही थी." स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के वक्त उन्होंने बहुत तेज विस्फोट की आवाज सुनी थी और दावा किया कि यह गैस सिलेंडर फटने की आवाज थी. संपर्क करने पर शहर के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि वह इस मामले पर संज्ञान लेंगे.