महाराष्ट्र : ठाणे में लगी भीषण आग, आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक - ठाणे में लगी भीषण आग
महाराष्ट्र के ठाणे में शुक्रवार को एक वाणिज्यिक परिसर में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से तकरीबन आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गईं. जानकारी के मुताबिक, अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. ठाणे महानगर पालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि आग तकरीबन सुबह छह बजे लगी. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है.