मुंबई : ATM में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचा अग्निशमन दस्ता - मुंबई ATM में भीषण आग
मुंबई के वसई इलाके के एक ATM में भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, ये आग अभ्यंकर कंपाउंड के कोटक महिंद्रा बैंक के एक ATM में लगी है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. हादसे की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को काबू करने की कोशिश में जुट गए. गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के गोरेगांव में दो स्थानों पर आग लग गई थी. उद्योग नगर औद्योगिक एस्टेट स्थित दो गोदामों में आग लगी थी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम करीब सुबह 7.25 पर मौके पर पहुंच गई थी और अग्निशमन अभियान चलाया.
Last Updated : Sep 28, 2019, 8:27 AM IST