बेंगलुरु : अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - बेंगलुरु न्यूज
कर्नाटक के बेंगलुरु जिले में अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. कनकापुरा रोड पर कागलीपुरा इलाके में विजयलक्ष्मी धूप स्टिक फैक्ट्री में उस समय आग लगी, जब शिफ्ट में काम चल रहा था. समय पर इमारत से बाहर निकलने में कामयाब होने के चलते श्रमिकों की जान बच गई. आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम पहुंची है और काबू पाने का प्रयास कर रही है. घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.