दिल्ली

delhi

आंध्र प्रदेश में आभूषण की दुकान में लगी आग, पिघल गया सारा सोना

ETV Bharat / videos

आंध्र प्रदेश में आभूषण की दुकान में लगी आग, पिघल गया सारा सोना - undefined

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 12:49 PM IST

आंध्रप्रदेश के कोप्पल जिले के गंगावती तालुक में हुई एक आभूषण की दुकान में आग लग गई. इस घटना में भारी मात्रा में संपत्ति नष्ट हो गई. बताया जा रहा है कि आभूषण की यह दुकान गंगावती शहर के मध्य में एक इमारत में थी. आभूषण की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. शहर के गणेश सर्किल में एक तीन मंजिला इमारत पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस बिल्डिंग में केजेपी ज्वेलरी की दुकान है. जैसा कि आप देख सकते हैं, आग तीन मंजिलों तक फैल गई है. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि दुकान में भारी मात्रा में सोने के आभूषण और अन्य सामान जल गया. केजेपी ज्वेलरी शॉप हुबली के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी गणेश शेठ की दुकान है. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग लगने की घटना होने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग पर काबू पाने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. रात 12 बजे फैली आग पर आखिरकार फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया. आग बुझाने में करीब एक घंटे का समय लगा. इस घटना के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details