अयोध्या फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करना देश को गुमराह करने जैसा : सलमान हुसैन नदवी - अयोध्या फैसले पर पुनर्विचार याचिका
दारुल उलूम नदवतुल उलामा के शिक्षक मौलाना सैयद सलमान हुसैन नदवी ने कहा है सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर जो फैसला दिया है, वह स्वीकार्य है. यह समाज और देश के लिए बेहतर है. मौलाना नदवी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बाबरी मस्जिद मुद्दे पर समीक्षा याचिका दायर करना देश और खुद को गुमराह करने जैसा है, यह किसी का भला नहीं करेगा.