गाजियाबाद में जिम के भीतर जमकर मारपीट का वीडियो वायरल - लाेनी के जिम में मारपीट
गाजियाबाद में जिम के अंदर मारपीट (Ghaziabad Fighting in gym) का वीडियो वायरल हाे रहा है. मामला गाजियाबाद के लोनी थाना (Lonis gym fight) क्षेत्र के बंथला इलाके का है. वीडियो जिम में लगे सीसीटीवी का है. वीडियो में दिखाई दे रहा है, कि कुछ लड़के अचानक जिम में आते हैं, फिर वहां खड़े एक युवक से मारपीट करने लगते हैं. इस बीच वर्कआउट कर रहा एक अन्य युवक बीच-बचाव करने आता है ताे उसके साथ भी मारपीट की जाती है. जिस युवक को पीटने के लिए आरोपी आए थे उसे उठाकर इस तरह से जमीन पर पटक दिया जाता है. मारपीट में दोनों युवक घायल हुए हैं. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.