बिहार : पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े - दानापुर में दो गुटों के बीच लड़ाई
पटना के दानापुर पैक्स चुनाव में दियारा के हेतनपुर बूथ संख्या 5 पर दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए. देखते-ही-देखते जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. इस दौरान बूथ पर वोटिंग बाधित हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बूथ से खदेड़ा. पुलिस और स्थानीय लोगों की भिड़ंत में कई लोग भी घायल हो गए हैं. एक महिला और पुरुष पुलिस भी घायल हुए हैं.