सड़क पर भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में महायुद्ध - fight between two parties in Rewa goes viral
रीवा जिला स्थित बहुरीबांध गांव में भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया है. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया है. पुलिस जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में पहले से ही विवाद चल रहा था. एक पक्ष को सड़क पर भैंस बांधने पर आपत्ति थी, लेकिन दूसरे पक्ष ने भैंस को सड़क पर ही बांध दिया. जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है.