सीमा पार करने को लेकर बंदरों के दो गुटों में मारपीट, देखें वीडियो - Gang war
सीमा विवाद को लेकर बंदरों के दो गुटों में मारपीट हो गई. यह घटना कर्नाटक के चामराजनगर जिले के हनूर के सांटेपेटे स्ट्रीट की है. हनुमा के निवास स्थान हनूर (हनुमापुरी) में हजारों बंदर रहते हैं. प्रत्येक गांव में उनकी अपनी टुकड़ी होती है. एक गांव के बंदरों को दूसरे गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं होती है. शहर के अंजनेय क्षेत्र में 15 से अधिक बंदरों के झुंड ने संथेपेटे सड़क पर अतिक्रमण कर लिया था. इससे आक्रोशित बंदरों के गुटों ने मारपीट की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST