दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

चीते और जंगली कुत्तों की लड़ाई, देखें कौन पड़ा किस पर भारी - Karnataka news

By

Published : Jul 31, 2021, 8:38 PM IST

'देखन में छोटे लगत घाव करे गंभीर' आपने बिहारी सतसई का ये दोहा तो सुना ही होगा. अब जरा इस वीडियो को देखिए जिस पर यह दोहा बेहद सटीक बैठता है. दरअसल, यह वीडियो कर्नाटक के चामराजनगर जिले का है, जिसमें खुखार चीते को उसकी कद-काठी से छोटे तीन जंगली कुत्तें परेशान करते नजर आ रहे हैं. कुत्ते बार-बार चीते को छेड़ भाग खड़े होते है और चीता बस जल भुन के रह जाता है. लेकिन आखिर में चीता झाड़ियों में छिप उनपर वार करने की कोशिश करता है. इत्तेफाक से यह नजारा सफारी पर सवार एक व्यक्ति अपने कैमरे में कैद कर लेता है जो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details