आंध्र प्रदेश के इस गांव में मनाया जाता है अजीब त्योहार, देखें वीडियो... - अजीब त्योहार
आंध्र प्रदेश और ओडिशा की सीमा पर स्थित हनुमल गांव भी अनोखा है. इस गांव का त्योहार अन्य त्योहारों से पूरी तरह से अलग है. इस त्योहार को यहां का जनजातीय समुदाय तीन वर्ष में एक बार मनाता है. इसमें लोग केकड़े और कद्दू के साथ खेलते हैं. उत्सव से पहले लोग पास की नहर से केकड़े को पकड़ घर में एकत्रित करते हैं. इसके बाद वे दो पत्थरों की पूजा करते हैं. जिसे वे अपना पूर्वज मानते हैं.