बेटे की यातनाओं से परेशान पिता ने की खुदकुशी की कोशिश, देखें कैसे बच गई जान - मध्यप्रदेश के सागर जिला
बेटे की यातनाओं (torture by son) से परेशान एक शख्स ने बिजली के खंभे पर चढ़कर खुदकुशी करने की कोशिश (suicide attempt) की. लेकिन किस्मत अच्छी थी कि वहां मौजूद दो पूलिस आरक्षकों और लोगों ने अपनी सूझबूझ और साहस से उन्हें बचा लिया. यह घटना मध्यप्रदेश के सागर जिला (sagar district of madhya pradesh) बीना के गांधी तिराहे की है. पहले तो खंभे पर चढ़े शख्स को देख लोगों ने लाइनमैन समझा, लेकिन जब वह रस्सी बांधकर फांसी लगाने की कोशिश करने लगा, तो लोग वहां उसे बचाने के लिए जमा हो गए. इतने में थोड़ी ही दूरी पर पुलिस सहायता केंद्र में मौजूद आरक्षक दिनेश शर्मा और सतेंद्र सिंह वहां आ पहुंचे और बिना देरी के शख्स को स्थानीय लोगों की मदद से नीचे उतारा. शख्स का नाम रामलाल रैकवार है. रामलाल ने बताया कि उनका बेटा विष्णु उनसे रोज मारपीट करता है. अब तो आलम यूं है कि उन्हें अपने ही घर में डर लगा रहता है. इस वजह से रामलाल ने खुदकुशी करने का फैसला किया. इस घटना के बाद पुलिस ने रामलाल के बेटे के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.