पुणे : प्लास्टिक कचरे से बने परिधानों के फैशन शो में मॉडलों ने बिखेरा जलवा - प्लास्टिक
महाराष्ट्र के पुणे में एक अनोखे फैशन शो का आयोजन किया गया. इस दौरान स्टेज पर मॉडलों ने प्लास्टिक के कचरे से बने परिधानों को पहन कर रैंप वाक किया. इस फैशन शो के दौरान मॉडलों ने कचरे में फेंकी प्लास्टिक की बोतलों और खाद्य पदार्थ के पैकेटों से बने परिधान पहने. इस फैशन शो का मकसद लोगों को प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करना था. साथ ही इस फैशन शो के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करके प्लास्टिक कचरे को कम करना और प्लास्टिक के दोबारा इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया है.