कश्मीर में होने वाली हर गतिविधि के लिए हम जिम्मेदार नहीं : फारुख अब्दुल्ला - गलवान घाटी में चीनी सैनिकों
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन और भारत की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए. वहीं चीन के 35 सैनिक हताहत हुए. इस घटना के बाद से ही दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर आज सर्वदलीय बैठक की. बैठक में 20 राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल रहे, लेकिन जम्मू कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी को इस बैठक में आंमत्रित नहीं किया. इस पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि हमें बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था. जब उनसे पूछा गया कि मौजूदा स्थिति पर आपकी पार्टी चुप क्यों है, तो उन्होंने कहा कि कश्मीर में होने वाली हर गतिविधि के लिए हम जिम्मेदार नहीं है.