कर्नाटक : बैलों की जगह खुद खेत में हल चला रहे किसान
कर्नाटक के कोलार तालुक के कुंबरहल्ली गांव के एक खेत में नजारा कुछ बदला सा दिखा. दूर दराज गांव में संसाधनों की कमी के कारण यह किसान खुद ही खेत जोतने का काम कर रहे हैं. अच्छी खेती के लिए खेतों में बैलों या ट्रैक्टर की सहायता से जोताई की जाती है, लेकिन कुंबरहल्ली गांव के खेत में एक किसान अपने दो अन्य सहयोगियों- राजन्ना और राघव के साथ खेत में जोताई कर रहे हैं. इस कड़ी मे किसान जयराम ने हल पकड़ रखा था जबकि बैलों की जगह दो अन्य किसान खेत की जोताई कर रहे हैं. सीमित संसाधनों के बीच यह विधि गांव के दूसरे किसानों के लिए आदर्श बन गई है.