दो नाव जोड़कर इस तरह किसान कर रहे गन्ना ढुलाई, देखें वीडियो - गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को नदी पार कराई
कर्नाटक के बागलकोट में नाव के सहारे गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को नदी पार कराई जा रही है. इसके लिए दो नावों को जोड़कर लोहे का ऐसा बेस बनाया गया है कि उस पर ट्रैक्टर ट्रॉली आसानी से जा सकती है. दरअसल ये जगह बागलकोट जिले के जामखंडी तालुक में कंकनवाड़ी गांव के पास स्थित है. इस इलाके में कृष्णा नदी में हर साल छह महीने तक पानी भरा रहता है. इससे गन्ने की ढुलाई प्रभावित होती है. किसानों को हर साल संघर्ष करना पड़ता है. इस बार किसान नाव के सहारे गन्ने की ढुलाई कर रहे हैं. करीब 700 एकड़ जमीन टापू में है. हर साल गन्ने को नाव पर ही लदान और परिवहन करना होता है. हालांकि जो किसान इतने लंबे समय से ट्रैक्टरों को नाव में ढो रहे हैं, वे इस बार कम पैसे में ज्यादा गन्ना ले जाने की सोच रहे हैं. इस बार उन्होंने कम पैसे में अधिक टन गन्ने के परिवहन के लिए दो नावों का इस्तेमाल किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST