हरियाणा: किसानों ने भाजपा मंत्री का किया विरोध, बैरिकेडिंग तोड़ी - सहकारिता मंत्री बनवारी लाल का विरोध
हरियाणा में भाजपा के मंत्रियों को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को किसानों ने राज्य के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल का विरोध किया. इस दौरान किसानों ने बैरिकेड्स भी तोड़ने की कोशिश की. सहकारिता मंत्री बनवारी लाल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने फतेहाबाद पहुंचे थे. जैसे ही किसानों को उनके आने की भनक लगी तो भारी संख्या में किसान बनवारी लाल का विरोध करने पहुंच गए. इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों और किसानों के बीच झड़प भी हुई.