किसानों पर दोहरी मार, सूखे के बाद भारी बारिश झेल रहें किसान
महाराष्ट्र के औरंगाबाद मराठवाड़ा में किसान एक बार फिर मुसीबत में हैं. आमतौर पर हर साल सूखे की मार झेलने वाला किसान इस साल भारी बारिश से प्रभावित है. यहां कपास, मक्का, सोयाबीन जैसी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इसी के चलते किसानों को एक बार फिर सरकार के सामने आना पड़ा. मराठवाड़ा में इस साल लगातार बारिश हुई है जिसके परिणामस्वरूप 11 में से 10 बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं. यह पिछले महीने से जयकवाड़ी बांध से गोदावरी के पानी का निर्वहन कर रहा है. यहां बड़ी संख्या में फसलों को नुकसान हुआ है. औरंगाबाद में इस वर्ष छह लाख 67 हजार हेक्टेयर पर खरीफ की फसलें बोई गई थीं. वहीं भारी बारिश के कारण कपास की खेती को भारी नुकसान हुआ. अब किसान इससे कैसे उबर पाएंगे? यह सबसे बड़ा सवाल है.