किसान आंदोलन : मोबाइल चार्ज करने के लिए ट्रॉली पर बनाया मिनी पावर स्टेशन - ट्रॉली पर मिनी पावर स्टेशन
कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 14 दिन से जारी है. इस दौरान किसान आंदोलन की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही है. जैसे उनके रहन सहन से लेकर खाना बनाने और खाने तक की तस्वीरें. आंदोलन स्थल पर किसानों ने हर तरह की सुविधाओं का इंतजाम किया है. आंदोलन में बैठे किसान अपना मोबाइल फोन चार्ज कर सके. इसके लिए ट्रॉली पर मिनी पावर स्टेशन बनाया गया है. ट्रॉली पर बनाए इस मिनी पावर स्टेशन पर एक बार में 200 मोबाइल चार्ज किए जा सकते हैं. किसानों ने कहा कि उन्हें पता था कि उनका आंदोलन एक या दो दिन नहीं बल्कि कई महीने चलेगा. इसलिए वो घर से ही जरूरत का सारा सामान लेकर चले हैं.