जानिए कहां किसान ने विधायक को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल - विधायक पंकज गुप्ता
उन्नाव में भारतीय जनता पार्टी से सदर विधायक पंकज गुप्ता की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सदर से मौजूदा विधायक पंकज गुप्ता एक मंच पर बैठे हैं. वहीं, सामने से आए एक बुजुर्ग किसान ने पंकज गुप्ता को थप्पड़ मार दिया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसान को पकड़ लिया और मंच से उसे नीचे ले गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सूत्रों की माने तो बुजुर्ग किसान आवारा जानवरों से बहुत परेशान था. इसे लेकर वह कई बार शिकायत भी कर चुका था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी. इससे परेशान वह भाजपा की जनसभा में पहुंच गया और पंकज गुप्ता को थप्पड़ मार दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है.