कोरोना के इस दवा को देख रह जाएंगे दंग, किसान ने किया इसका ईजाद - तमिलनाडु के मदुरै में एक किसान
तमिलनाडु के मदुरै में एक किसान ने कोरोना के नए दवा का ईजाद किया है. जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां, किसान ने जिस दवा का ईजाद किया है, उसे वह खुद खाते हुए नजर आ रहा है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ये किसान पेरूमालपट्टी का निवासी वादीवेलु है जो सांप को खाने पर कोरोना से स्वस्थ होने का दावा कर रहा है. अपनी ईजाद को वह कोरोना का 'दुर्लभ दवा' बता रहा है. वीडियो में ये किसान जिंदा सांप को खा रहा है और इससे कोरोना से स्वस्थ होने का दावा कर रहा है.