हैदराबाद में आग में झुलसने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - कुशाईगुड़ा हैदराबाद में आग दुर्घटना
हैदराबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की आग में झुलसने की वजह से मौत हो गई. हादसा कुशाईगुड़ा में उस समय हुआ जब लकड़ी डिपो में तड़के करीब तीन बजे भीषण आग लग गई और बगल की इमारत में फैल गई. मृतकों की पहचान दंपती में नरेश (35) और उनकी पत्नी सुमा (28) के अलावा उनका बेटा जोशित (5) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक का एक बेटा पास के रिश्तेदार के घर पर सो रहा था जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. पुलिस को अंदेशा है कि लकड़ी डिपो में गैस सिलेंडर फटने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.