दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

लॉकडाउन : हैदराबाद से इंग्लैंड निर्यात किया गया विश्वविख्यात हापुस आम - export 1250 kg famous Alphonso mango to England

By

Published : May 2, 2020, 1:08 PM IST

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है. देश में संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन है. इस वजह से दुनियाभर में विख्यात अल्फांसो आम (हापुस) का इसबार एक महीने बाद इंग्लैंड पहुंचा. इस आम को फलों का राजा भी कहा जाता है. बता दें कि ब्रिटेन में इस आम की बहुत ज्यादा मांग होती है. दुनियाभर में सबसे ज्यादा यह आम महाराष्ट्र में पैदा होता है और यहीं से दुनियाभर में इसे निर्यात किया जाता है. हर बार इस आम को यात्री हवाई जहाज से ब्रिटेन भेज दिया जाता था, लेकिन इस बार इस कार्गो से भेजा गया है. इसके लिए किसानों को काफी मेहनत करनी पड़ी. पहले यह आम रत्नागिरी से पुणे आया फिर यहां से हैदराबाद आया. जहां से इसे कार्गों जहाज से ब्रिटेन भेजा गया. इस बार किसानों ने 1250 किलों आम ब्रिटेन को निर्यात किया है. कार्गों से भेजने की वजह से इस बार आम के दाम बढ़ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details