तमिलनाडु में 20 हजार गणेश प्रतिमाओं की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
तमिलनाडु में चेन्नई के पास तांबरम के समीप चितलापक्कम में राज्य के मंत्री टीएम अंबरसन ने बीस हजार गणेश प्रतिमाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी में विभिन्न गणेश प्रतिमाओं को रखा गया था, इनमें विशेष रूप से गणेश का नाव चलाना, गणेश डॉक्टर, ट्रेन में यात्रा करने वाले गणेश, वीणा बजाते गणेश आदि प्रमुख थीं. यह प्रतिमाएं लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. इसके अलावा भारत की विभिन्न गणेश मूर्तियों को सार्वजनिक रूप से लोगों के देखने के लिए प्रदर्शित गया. बता दें कि यहां पर 3 मंजिल में 20 हजार से अधिक गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई है. प्रदर्शनी 12 सितंबर तक चलेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST