गृहनगर में क्रिकेट की पिच पर उतरे प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे - Sharad Bobde at Nagpur
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) के न्योते पर देश के प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबडे रविवार को अपने गृह नगर नागपुर पहुंचे. नागपुर के स्थानीय जज और वकीलों ने भी बोबडे को न्योता भेजा था. इस अवसर पर वीसीए स्टेडियम में जजों और वकीलों के बीच एक नुमाइशी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें सीजेआई बोबडे ने बल्लेबाजी भी की. इस निमंत्रण के लिए सीजेआई ने वीसीए का आभार जताया. इस मौके पर ईटीवी भारत ने सीजेआई बोबडे से खास बातचीत में कहा, 'नागपुर मेरी जन्मभूमि है, और यहां आने का अपना मजा है. यहां से मेरी खास यादें जुड़ी हैं. नागपुर एक शांत, खूबसूरत और अच्छी जगह है.'
Last Updated : Jan 19, 2020, 8:23 PM IST