'माटी सत्याग्रह' की संयोजक बोलीं- मिट्टी बचाओ-देश बचाओ - Exclusive Interview with Shabnam Hashmi
सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ 'माटी सत्याग्रह' शुरू किया गया है. किसान आंदोलन में शामिल लोगों ने इसकी शुरुआत की है. इसी से जुड़ा एक प्रतिनिधिमंडल अहमदाबाद पहुंचा. यहां आंदोलन से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता और 'माटी सत्याग्रह' गुजरात की संयोजक शबनम हाशमी ने 'ईटीवी भारत' से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि माटी सत्याग्रह देश से संबंधित है. इस समय पूरे देश में किसानों की जमीन को लेकर लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार और कॉरपोरेट्स किसानों की ज़मीनों को हथियाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में देश के कोने-कोने से धूल आ रही है और वह कह रही हैं इस देश की मिट्टी बचाओ, देश बचाओ. उन्होंने कहा कि वह लोग मिट्टी से सत्याग्रह के लिए देश के विभिन्न राज्यों में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की मिट्टी की लड़ाई है. 30 मार्च से हमने गुजरात के डांडी से माटी सत्याग्रह शुरू किया. इसका अंतिम पड़ाव 5 अप्रैल को शाहजहांपुर बॉर्डर और 6 अप्रैल को टुकरी बॉर्डर पर होगा.
Last Updated : Mar 31, 2021, 10:41 PM IST