झारखंड में बीजेपी की हार पर बोली खुशबू सुंदरम, कहा- हार और जीत ठीक है, हम पूरा देश जीत रहे हैं - हैदराबाद की खबर
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक चल रही है. बीजेपी की इस बैठक में पीएम समेत बीजेपी के कई शीर्ष नेता शामिल हो रहे हैं. कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी नेता खुशबू सुंदरम भी हैदरबाद पहुंची. खुशबू सुंदरम से झारखंड स्टेट हेड भूपेंद्र दुबे ने खास बातचीत की. खुशबू सुंदरम ने 2023 में तेलंगाना में बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि लॉकल बॉडी चुनाव से ये साबित हो गया है कि तेलंगाना में बीजेपी कितनी मजबूत है. इसके साथ ही झारखंड में मिली हार पर भी उन्होंने जवाब दिया. खुशबू सुंदरम ने कहा कि चुनावों में हार जीत चलती रहती है. अगले चुनाव में हम फिर जीतेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST