पंजाब से शुरू हुआ किसान आंदोलन हरियाणा की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर रहा : जेपी दलाल - हरियाणा के कृषि मंत्री ईटीवी इंडिया
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने स्वीकार किया है कि किसान आंदोलन हरियाणा की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रहा है. पंजाब से शुरू हुआ यह आंदोलन हरियाणा के ऊपर थोपा गया है और इसके पीछे पूरी तरह से कांग्रेस का हाथ है. दलाल के अनुसार कृषि कानूनों में किसानों के खिलाफ कुछ नहीं है. कुछ राज्यों के किसान राकेश टिकैत जैसे लोगों के बहकावे में आ गए हैं जो देर-सबेर इसका राजनीतिक लाभ उठाएंगे. दलाल ने यह बातें ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर सचिन शर्मा से बातचीत के दौरान कहीं. इस बातचीत के दौरान यह साफ समझ आया कि फिलहाल हरियाणा सरकार किसान आंदोलन के दबाव में है और इससे छुटकारा पाने के लिए छटपटा रही है. आप भी इस रोचक बातचीत को सुनिए..
Last Updated : Sep 24, 2021, 12:19 AM IST