दिल्ली दंगों के मास्टरमाइंड को सजा दिलाकर ही रहूंगा : महमूद पराचा - सजा दिलाकर ही रहूंगा
दिल्ली दंगों के दौरान वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस पर चार मुस्लिम युवकों की पिटाई का आरोप लगा था. उनमें से एक युवक फैजान की मौत हो गई थी. इस मामले में कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस की ओर से आरोपी पुलिस वालों की पहचान नहीं हो सकी है. इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए अधिवक्ता महमूद पराचा ने कहा है कि अगर मैं बच गया और अगर मुझे झूठे मामले में नहीं फंसाया गया और जेल में न डाल दिया गया, तो मैं दिल्ली दंगों के मास्टरमाइंड को सजा दिला कर ही रहूंगा. मुझे डराने और मारने की लगातार कोशिशें हो रही हैं, लेकिन मैं न्याय के लिए आखिरी सांस तक लड़ूंगा.