फांसी से बचने के लिए पैंतरे अपना रहे हैं निर्भया के दोषी : योगिता बयाना - yogita bayana
निर्भया के दोषियों की फांसी को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता योगिता बयाना ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि निर्भया के दोषी फांसी से बचने के लिए यह सब पैंतरे अपना रहे हैं. जबकि यह केस पूरी तरह स्पष्ट हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस केस के दोषियों को फांसी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले के दोषियों को फांसी नहीं मिली, तो फिर किसी और मामले में फांसी की उम्मीद नहीं हो सकेगी.