जम्मू-कश्मीर में मतदान होना लोकतंत्र की जीत : कविंद्र गुप्ता - मुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व स्पीकर कविंद्र गुप्ता ने डीडीसी चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण हम कई चीजों से वंचित रहे, जहां भारतभर में 13 बार चुनाव हो गए, लेकिन जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव हो रहा है, जो लोकतंत्र की जीत है और जनता की जीत है. अब लोग अपना प्रतिनिधि चुन सकेंगे, जो उनके लिए कार्य करेगा. उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब माहौल बदल गया है. लोग अब बाहर निकलकर वोट कर रहे हैं.