हिंदू मुस्लिम भाई चारे की मिसाल है बनारस का यह ताजिया - बनारस का यह ताजिया
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित हिंदू लहरा इलाके में मुहर्रम की नौ तारिख की रात को एक ऐसे ताजिया रखा जाता है, जो हिंदू मुस्लिम भाई चारे को बढ़ावा देती है. दरअसल, बनारस के हिंदू लहरा में सैंकड़ों साल पहले लाहरासु ने एक बच्चे के जन्म के लिए ताजिया रखने की मन्नत मांगी, जिसके बाद उनके यहां बच्चे का जन्म हुआ और उन्होंने ताजिया बनाने की शुरुआत की. इसके बाद इस हिंदू खानदान ने ताजिया बनाने की जिम्मेदारी मुस्लिम समुदाय के लोगों के सौंप दी गई. तब से लेकर आज तक दोनों समुदाय के लोग इस ताजिया को बनाते हैं.