अनोखा प्यार : पत्नी की मौत के बाद बनवाई प्रतिमा और करते हैं पूजा - मंदिर में पत्नी की मूर्ति
देश में महिलाओं के खिलाफ वारदात घटने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे समय में आपको यह खबर काफी रोचक लगेगी. तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में पूर्व सैनिक एस मदसामी ने अपने घर के पास अपनी स्वर्गवासी अर्धांगिनी और खुद की मूर्ति बनवाई है, जिसकी वह हर रोज पूजा करते हैं. थूथुकुडी के रहने वाले मदसामी अपनी स्वर्गवासी पत्नी वल्लियामल की मृत्यू के बाद उनकी यादों को जिंदा रखने और हमेशा साथ रहने के लिए अपनी और अपनी पत्नी की प्रतिमा साथ में बनवाई. यही नहीं वह अपने पत्नी के नाम से कई जरूरत मंदों को दान भी करते हैं.