Positive Bharat podcast: हर चमकती चीज सोना नहीं होती और झूठ की प्रसिद्धि ज्यादा दिन नहीं टिकती - कुम्हार की कहानी
नमस्कार ETV पॉजिटिव भारत के पॉडकास्ट में आपका स्वागत है. ETV Positive Bharat podcast में आज सुनिये एक कुम्हार की कहानी जिसके माथे पर चोट का निशान देखकर राजा ने उसे योद्धा समझा और अपने राज्य में प्रमुख पद पर रखा लेकिन जब युद्ध का समय आया तो वह घबराने लगा. तब पता चला कि उसके माथ पर चोट शराब पीकर गिरने से लगी है. इस तरह कुम्हार का राज खुल गया और राजा को सीख मिली चेहरे से किसी के गुण का पता नहीं लगाया जा सकता.