ETV Interview: बीजेपी का कमल लगातार खिल रहा, कांग्रेस कहीं भी सीन में नहीं- सुनील देवधर - भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील देवधर
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने ईटीवी टीवी की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में कहा कि पूर्वोत्तर में भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा कमल खिलाया है और यह वहां की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों ने भाजपा पर भरोसा, हमारी पार्टी के सकारात्मक सोच और विकास की राजनीति की वजह से दिखाया है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील देवधर ने कहा कि बीजेपी लगातार पूर्वोत्तर के राज्यों में विकास का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 2014 से जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, पूर्वोत्तर को विकास के मुख्यधारा से जोड़ा जाने लगा है. पहले की सरकार इन राज्यों को सिर्फ वोट बैंक समझती थीं, मगर इनके सपने को नरेंद्र मोदी की सरकार ने साकार किया है.
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में बीजेपी की बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहीं भी सीन में नहीं है और सड़क, हाईवे, शिक्षा, स्वास्थ्य और वहां के युवाओं के लिए सुरक्षा व रोजगार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी राज्य की सरकारों ने हमेशा प्राथमिकता दी है. इसी का परिणाम है कि आज लगातार बीजेपी का कमल खिल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेवजह की बातों को मुद्दा बना रही थी और नकारात्मक राजनीति का परिणाम उनके चुनाव परिणाम में दिख रहा है.