बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग से ईटीवी भारत की खास बातचीत, बोले- 'ये मोदी मैजिक है' - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. इसी के चलते पार्टी के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में भी जश्न का माहौल रहा. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने खास बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मोदी मैजिक है. लोगों ने जितना मोदी जी को अपशब्द कहे, जनता ने उतना ज्यादा आशीर्वाद देकर उसका जवाब दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST