होली पर लीजिए छत्तीसगढ़ की फाग गीत होरी तिहार हे के मजे - होली सेलिब्रेशन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों अमन बघेल और उनके साथियों की होली की टोली धूम मचा रही है. अमन और उनके साथी एक फाग गीत गा रहे हैं. गीत पूरी तरह से छत्तीसगढ़ी भाषा में सुर और ताल में है. होली के मौके पर ईटीवी के साथ आप अमन और उनके साथियों की प्रस्तुति का मजा लिजिये.