Positive Bharat Podcast: सुनिए, रेडियो साइंस के पितामह जगदीश चंद्र की जीवनी - जगदीश चंद्र की जीवनी
आज के पॅाडकास्ट में जीवनी भारत के महान वैज्ञानिक और रेडियो साइंस के पितामह कहे जाने वाले जगदीश चंद्र बोस की है. जगदीश चंद्र बोस ने अपने जीवन और संघर्षों से यह साबित किया कि चाहे परिस्थिति कितनी भी विपरीत क्यों ना हो, लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति और प्रबल प्रयास से हर कोशिश सफलता में तब्दील की जा सकती है.