Positive Bharat Podcast: कौन है गौरव खन्ना, जिनकी वजह से पैरालंपिक्स में भारत को मिले चार मेडल्स ? सुनिए - पाॅजिटिव भारत पॉडकास्ट स्टोरी गौरव खन्ना
आज के पाॅडकास्ट में कहानी नेशनल बैडमिंटन प्लेयर से फिजिकल डिसेबिलिटी वाले खिलाड़ियों के कोच बने गौरव खन्ना की, जिनके मार्गदर्शन में चलकर टोक्यो पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों ने मेडल अपने नाम किए. इसके साथ ही कोच गौरव कई फिजिकल डिसेबिलिटी वाले युवाओं को सपने पूरे करने की हिम्मत भी दे रहे हैं.