#PositiveBharatPodcast : परिवार के महत्व को बताती बहन-भाई की यह अनूठी कहानी - पॅाजिटिव भारत पॅाडकास्ट भाईदूज की कहानी
शाम के तकरीबन पांच बज रहे थे. कमल थका हारा घर लौटा. घर पर उसकी छोटी सी बहन नेहा उसका बेसब्री से इंतजार कर रही थी. कमल के घर में कदम रखते ही नेहा दौड़कर उसके पास आ गई और बोली "भैया आप आ गए", अच्छा मुझे बताओ कि दिन में कितना कमा लेते हो? सुनिए पूरी कहानी..